रांची। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बरहेट विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ गमालियन हेम्ब्रम को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं टुंडी विधानसभा सीट से आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो के चुनाव लड़ने की संभावना भी खत्म हो गई है। बीजेपी ने टुंडी से विकास महतो को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बरहेट और टुंडी विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

इससे पहले टुंडी विधानसभा सीट के लिए सुदेश महतो के नाम से भी नामांकन पत्र खरीदा गया था, जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही थी कि बीजेपी टुंडी सीट सहयोगी दल आजसू पार्टी के लिए छोड़ सकती है। यही कारण है कि बीजेपी की ओर से इस सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई थी।

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में शामिल दल बीजेपी, आजसू पार्टी, जेडीयू और लोजपा-आर की ओर से मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है। 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में बीजेपी की ओर से 68, आजसू पार्टी की ओर से 10, जेडीयू की ओर से 2 और लोजपा-आर की ओर से 1 सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया। अब एनडीए की ओर से सभी 81 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version