वॉशिंगटन । पंजाब में 14 आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोपी गैंगस्टर हैप्पी पासिया को अमेरिका में पकड़ा गया है। हैप्पी को इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने हिरासत में लिया है। हैप्पी पासिया का गिरफ्त में आना भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए महत्वपूर्ण सफलता है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को कई मामलों में हैप्पी पासिया की तलाश है। NIA ने उस पर पांच लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हैप्पी पासिया के संबंध बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन से होने का दावा किया जाता है। इस साल जनवरी में हैप्पी ने अमृतसर में गुमटाला पुलिस चौकी के पास एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के वाहन में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद पासिया ने भविष्य में और धमाके करने की धमकी दी थी।

हैप्पी पासिया पर आरोप है कि उसका पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के साथ कनेक्शन है। उसने ISI और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई ग्रेनेड हमलों को अंजाम दिया है। पंजाब में पुलिस के ठिकानों को हैप्पी पासिया ने कई दफा निशाना बनाया है। सोशल मीडिया पर भी पासिया ने पंजाब पुलिस पर हमले की बात कही थी।

हैप्पी पासिया पर कुछ महीने के अंदर ही पंजाब में आतंकी हमलों की 14 वारदातें करने का आरोपी है। बीते साल 23 नवंबर को अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर विस्फोट में पहली बार पासिया पर आरोप लगा था। इसके बाद से इस साल मार्च तक 14 हमलों में पासिया का नाम आ चुका है। पासिया को NIA ने आरोपी बनाते हुए पांच लाख का इनाम घोषित किया। हालांकि वह इससे पहले ही भारत छोड़कर जर्मनी और फिर अमेरिका जा चुका था।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version