गुमला। पुलिस ने रविवार को 5.52 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ सुरेंद्र गोप को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला थाना क्षेत्र के करमटोली स्थित जिला सक्ूल मैदान के पानी टंकी के पास दो तीन लड़के ब्राउन शुगर खरीद बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम जब वहां पहुंची तो पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा। जवानों ने खदेड़कर पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद तलाशी लेने पर उसके पास से 5.52 ग्राम ब्राउन शुगर और एक हजार रूपया मिला।

गिरफ्तार युवक ने बताया कि 19 जून को वह गढ़वा से ब्राउन शुगर लाया था। जिसे बेच रहा था। वह पूर्व में भी एनडीपीएस एकट में जेल जा चुका है। छापमारी दल में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, पुअनि गुलशन भेंगरा, पुअनि अंकित राज, गृीरक्षक रोहित कुमार शामिल थे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version