मुंबई। यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। योगी को धमकी देने वाली एक महिला है, जिसने सीएम को इस्तीफा देने को कहा था। मुंबई पुलिस को मिले धमकी भरे मैसेज में कहा गया था कि अगर यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ 10 दिनों में इस्तीफा नहीं देते तो उन्हें एनसीपी नेता बाबा सद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा। धमकी देने वाली महिला को पुलिस ने पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 24 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का नाम फातिमा खान है। फातिमा खान पढ़ी लिखी है, लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार मानसिक रूप से अस्थिर है। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।

आरोपी ने मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को शनिवार शाम को एक अज्ञात नंबर से मैसेज किया था। पुलिस ने कहा कि धमकी भरा संदेश किसने भेजा, इसका पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। आरोपी ने कहा था कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो सीएम को बाबा सिद्दीकी की तरह मार देंगे। एनसीपी (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की कुछ दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दशहरे के दिन बाबा को बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर मारा गया था।

CM की बढ़ाई गई सुरक्षा : इस धमकी की जानकारी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की सुरक्षा टीम को भी दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा को कड़ी कर दिया गया। बाबा सिद्दीकी की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या की थी, जब चारों और पटाखे फोड़ने की आवाज गूंज रही थी। बाबा की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। गैंग ने मैसेज में कहा था कि सलमान और दाउद इब्राहिम से जो भी जुड़ा होगा हम उसे नहीं छोड़ेंगे, उसका हिसाब किताब होगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version