रांची। आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो मंगलवार को पार्टी के नेता भूपल साव के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित बेंगवरी गांव पहुंचे और पार्टी नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों आजसू पार्टी के रांची के रातु प्रखंड के उपाध्यक्ष भूपल साव की पंडरा में नृशंस हत्या कर दी गई थी।

वहीं सुदेश के साथ भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी, आजसू पार्टी के विधायक निर्मल महतो, प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, रांची जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, संजय मेहता, भरत कांशी, चिंटू मिश्रा, विजय साहू सहित अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की और भूपल साव के परिजनों को ढांढस बंधाया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version