रांची । रांची के ओरमांझी स्थित बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में चिलचिलाती गर्मी से परेशान 1600 से अधिक जानवरों को राहत पहुंचाने के लिए वन विभाग और जू प्रशासन ने खास इंतज़ाम किए हैं। पिंजरों में कूलर और पंखे लगाए गए हैं, ताकि जानवरों को ठंडक मिल सके। इसके अलावा जानवरों की देखभाल में खान-पान को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

गर्मी में मांसाहारी जानवरों को खाने के साथ-सा0थ विटामिन, मल्टीविटामिन और पानी में घोलकर ग्लूकोज दिया जा रहा है, ताकि उनकी ऊर्जा बनी रहे और शरीर में पानी की कमी न हो। वहीं शाकाहारी जानवरों को राहत देने के लिए मौसमी फलों, विशेषकर आम की व्यवस्था की गई है।

जानवरों के बाड़ों में खस की दीवारें लगाई गई हैं, जिससे तापमान को नियंत्रित किया जा सके। इसके साथ ही केज में शेड भी तैयार किए जा रहे हैं, ताकि जानवरों को सीधी धूप से बचाया जा सके। कई बाड़ों में बाथ टब भी रखे गए हैं, जिसमें जानवर पानी में बैठकर गर्मी से राहत पा रहे हैं।

चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, जानवरों की देखभाल में और अधिक सावधानी बरती जा रही है। इन प्रयासों से जानवरों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल रही है और उनकी सेहत पर इसका सकारात्मक असर देखा जा रहा है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version