पटना। राजधानी में बनीं दो नई चौड़ी और चमचमाती सड़कों पर जल्द ही सिटी बस से सफर किया जा सकेगा। शहरवासियों की सुविधा के लिए इसी माह से अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर सीएनजी और इलेक्ट्रिक सिटी बसों का परिचालन शुरू होगा। कंगन घाट से आर ब्लाक तक रोज अप एंड डाउन में बसों का परिचालन किया जाएगा। परिवहन विभाग ने इसके लिए अटल और गंगा पथ पर नए रूट का निर्धारण किया है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि 15 दिनों में इस रूट पर सिटी बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि अटल और गंगा पथ पर सिटी बसों का परिचालन किये जाने से आर ब्लाक से कंगनघाट का सफर जाम मुक्त होगा। इससे न सिर्फ लोगों का सफर आसान होगा, बल्कि यह पटना शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू बनाएगा।

कंगन घाट से आर ब्लाक के बीच सिटी बसों के सफर में यात्री गंगा नदी के खूबसूरत नजारों को देख सकेंगे। इन नए बस मार्गों से प्राइवेट गाडि़यों पर निर्भरता भी कम होगी, जिससे पटना शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या का भी समाधान होगा। इस रूट के जरिए पीएमसीएच और अन्य प्रमुख अस्पतालों तक पहुंचना भी आसान होगा। सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन होने से प्रदूषण भी कम होगा।

यह होगा सिटी बस का रूट: कंगनघाट से आर ब्लॉक (अप) वाया- गायघाट, कृष्णाघाट, पीएमसीएच, गांधी मैदान, एलसीटी घाट, दीघा घाट, स्टालीन नगर, कुर्जी बालू पर, राजीव नगर, न्यू पाटलीपुत्र, इन्द्रपुरी, महेश नगर, शिवपुरी, एसके पुरी, पुनाई चक, मोहनपुर संप हाउस, दारोगा राय पथ मोड़, आर ब्लॉक।

आर ब्लॉक से कंगनघाट (डाउन) वाया – दारोगा राय पथ मोड़, मोहनपुर संप हाउस, पुनाईचक, एसकेपुरी, शिवपुरी, महेश नगर, न्यू पाटलिपुत्र, इंद्रपुरी, राजीव नगर, कुर्जी बालू पर, स्टालीन नगर, दीघा घाट, एलसीटी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, गाय घाट, कंगन घाट।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version