वॉशिंगटन। अमेरिका के न्याय विभाग ने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश का खुलासा किया है। न्याय विभाग ने एक ईरानी व्यक्ति पर ट्रंप की हत्या की साजिश रचने के लिए आरोप तय किया है। आरोपों के अनुसार, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशरी गार्ड कोर (IRGC) के अधिकारियों ने इस व्यक्ति को डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रचने के लिए हायर किया था। उसे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का काम सौंपा गया था।

जांचकर्ताओं ने बताया कि आरोपी की पहचान फरहाद शकेरी के रूप में की गई है, जो एक ईरानी सरकारी कर्मचारी है। वह डकैती के मामले में अमेरिकी जेल में रह चुका है। अधिकारियों ने बताया कि उसने निगरानी और भाड़े पर हत्या की साजिशों के लिए तेहरान के सहयोगियों का नेटवर्क बना रखा है।

मैनहट्टन की संघीय अदालत में शिकायत के अनुसार, एफबीआई को इस योजना की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद इसे नाकाम कर दिया गया। शकेरी ने एफबीआई को बताया कि ईरानी रिपब्लिकन गार्ड के अधिकारी ने उसे पिछले सितंबर में निर्देश दिया था कि वह अपने बाकी काम छोड़कर 7 दिनों के भीतर ट्रंप की निगरानी करने और उन्हें मारने की योजना तैयार करे।

शकेरी के अनुसार, ट्रंप को मारने के लिए ईरानी अधिकारी ने कहा था कि पैसे के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। शकेरी ने एफबीआई को जो बताया उसके अनुसार, आईआरजीसी अधिकारी ने कहा कि ‘हमने पहले ही बहुत पैसा खर्च कर दिया है और पैसा कोई मुद्दा नहीं है।’ उसे यह भी कहा गया था कि अगर 7 दिनों तक मारने की योजना नहीं बन पाती है तो चुनाव तक के लिए साजिश को रोक दिया जाएगा। अधिकारी का मानना था कि ट्रंप हार जाएंगे और तब उन्हें मारना आसान होगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version