
गुमला। गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 80 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया। ब्राउन शुगर की कीमत लगभग दस हजार रुपये बतायी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गुमला के शास्त्री नगर निवासी 24 वर्षीय राजन कुमार व बड़ाईक मुहल्ला निवासी 28 वर्षीय सूर्य प्रताप सिंह के नाम शामिल है।




थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने गुरूवार को प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गोकुल नगर स्थित स्टार डीपीएस स्कूल के पास कुछ व्यक्ति बैठकर नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे हैं। सूचना के बाद एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम जब मामले की जांच करने गोकुल नगर पहुंची तो देखा कि खेत में बैठकर दो लोग नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे हैं। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया।
दोनों ने पूछताछ में अपना नाम राजन कुमार व सूर्य प्रताप सिंह बताया। दोनों की बारी-बारी से तलाशी लेने पर राजन के जेब से एक पर्स बरामद किया गया। जिसमें पांच सौ रुपया, आधार कार्ड व एटीएम मिला तथा सूर्य प्रताप की जेब से एक काला रंग का लाइटर, सिगरेट का खाली डब्बा एवं एल्युमिनियम फाइल में लपेटा ब्राउन सुगर बरामद किया गया। छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावे पुअनि हिमांशु शेखर, सअनि सुनील कुमार, आरक्षी सोहर कुमार राम, दिनेश कुमार साहु शामिल थे।