
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में प्रस्तावित राम मंदिर की आधारशिला रखी।
यह मंदिर उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित ऐतिहासिक राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा। नंदीग्राम के सोनाचूरा गांव में इस भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। अधिकारी ने समारोह में भगवा चादर ओढ़कर हिस्सा लिया और विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना की।




इस अवसर पर मंदिर के साथ आयुर्वेदिक और एलोपैथिक औषधालय सहित कई अन्य सुविधाओं के विकास की भी घोषणा की गई। मंदिर परिसर लगभग तीन एकड़ भूमि पर फैला होगा। आधारशिला रखने का कार्य सोनाचूरा आंदोलन (2007) के दौरान शहीद हुए सात ग्रामीणों में से एक दिवंगत देबरत मइती की पत्नी कल्पना मइती के हाथों संपन्न हुआ। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अयोध्या के पवित्र श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के बाद भारतीय सनातनी संस्कृति और धार्मिक परंपराओं के अनुसार भगवान श्रीराम को समर्पित इस मंदिर का भूमि पूजन और आधारशिला समारोह संपन्न हुआ। गौरतलब है कि 2007 में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चले ऐतिहासिक आंदोलन के दौरान इन ग्रामीणों की
जान गई थी।