गया। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को बिहार के गया में 3700 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल हाइवे की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि मुझे अतिक्रमण मुक्त जमीन दो, मैं सड़क दूंगा। हमारे पास पैसों की कमी नहीं है। उन्हें बिहार को देश स्तर पर सुखी और संपन्न राज्य बनाने का मौका मिला है, जिसे वह पूरा करेंगे। गडकरी ने कहा कि वह अपने कार्यकाल के दौरान बिहार में 5 लाख करोड़ रुपये के सड़क मार्गों का काम पूरा करेंगे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को बोधगया पहुंचे। यहां उन्होंने नेशनल हाइवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया (एनएचएआई) के कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान गया से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत कई नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि बौद्ध सर्किट से बिहार को देश से जोड़ने के लिए लाखों करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि पैसे की कमी नहीं है। मांगते-मांगते थक जाओगे, हम देने में पीछे नहीं रहेंगे।

बिहार को इन सड़क योजनाओं की सौगात : गडकरी ने गुरुवार को एनएच 83 पर गया और नवादा जिले में हुए 26 किलोमीटर के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने नवादा में एनएच 20 पर बख्तियारपुर-रजौली 51 किलोमीटर सड़क, वारसलीगंज में रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। बख्तियारपुर-रजौली के बीच 7 किलोमीटर सड़क मार्ग के कार्य का शिलान्यास भी किया गया।

नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि आज शिलान्यास हुई परियोजना एनएच 20 के बख्तियारपुर-राजौली खंड और राजौली से हल्दिया के मार्ग चौड़ीकरण से झारखंड और बिहार के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी और नवादा जिले को लाभ होगा। इसके अलावा आज कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनमें सीआरआईएफ के तहत विकसित परियोजनाएं शामिल हैं। जहानाबाद शहर में मुथेर से गोल बगीचा मार्ग चौड़ीकरण परियोजना से जहानाबाद के भीतर यातायात सुगम होगा। चाकंद से गया शहर और दोमुंहान के सड़क चौड़ीकरण से पटना और बोधगया के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। नवादा शहर में राज्य मार्ग 8 पर आरओबी, नालंदा में मेजर ब्रिज और पूलियां के निर्माण से आवाजाही आसान होगी।

आज लोकार्पित हुए हसनपुर से बख्तियारपुर मार्ग चौड़ीकरण से नालंदा और पटना जिलों को लाभ होगा। साथ ही यह मार्ग झारखंड राज्य से बिहार को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह परियोजना यातायात और माल ढुलाई को आसान करेगी और व्यापार तथा उद्योगों को भी प्रोत्साहित करेगी। इन सभी परियोजनाओं का लाभ क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा। बोधगया और राजगीर जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बेहतर कनेक्टिविटी से जुड़ जाएंगे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version