
नई दिल्ली। खोरधा-बलांगीर नई रेलवे लाइन परियोजना के अंतर्गत ओडिशा की सबसे लंबी रेलवे सुरंग टी-4 का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस सुरंग की लंबाई 4,185 मीटर है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सुरंग की तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि खोरधा-बलांगीर नई रेलवे लाइन परियोजना के अंतर्गत ओडिशा की सबसे लंबी रेलवे सुरंग (4,185 मीटर लंबी) टी-4 का निर्माण आज सफलतापूर्वक पूरा हो गया।
आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह न केवल पूरी परियोजना में बल्कि ओडिशा राज्य में भी सबसे लंबी सुरंग का निर्माण पूरा होने का प्रतीक है। अब तक कुल 301 किलोमीटर के हिस्से में से 226 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है – जो खोरदा रोड को दासपल्ला और बलांगीर को पुरनाटक से जोड़ता है। शेष 75 किलोमीटर के हिस्से में काम चल रहा है, जिसमें सात निमार्णाधीन सुरंगें शामिल हैं।
सुरंग टी-4 के निर्माण में सफलता से निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे ओडिशा अपने तटीय क्षेत्र और पश्चिमी आंतरिक क्षेत्रों के बीच बेहतर संपर्क के करीब पहुंच जाएगा।