मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह के घर नन्हा मेहमान आ गया है। खुद उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को ये गुड न्यूज सुनाई है। साथ ही ज्योति ने न्यूबोर्न बेबी की झलक भी दिखाई है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

पवन सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने नए गाने आई नहीं को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं जो बॉलीवुड की आगामी फिल्म स्त्री 2 में फिल्माया गया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अहम किरदार निभा रहे हैं। इस बीच, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने फैंस को एक खुशखबरी सुना दी है।

ज्योति सिंह की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फॉलोइंग है और वो काफी एक्टिव होकर पोस्ट करती रहती हैं। इस बार उन्होंने फैंस को एक ऐसी खबर सुनाई है जिसे सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ज्योति सिंह ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टा हैंडल पर एक बेबी की फोटो शेयर की थी जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे कि क्या वो मां बन गई हैं।

बता दें कि ये बच्चा पवन सिंह और ज्योति सिंह का नहीं है। ये बेबी ज्योति की बहन का है और वो मौसी बन गई हैं। जैसे ही ज्योति ने फैंस के साथ मौसी बनने की खुशी शेयर की तो बेबी की फोटो तेजी से वायरल होने लगी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि घर परिवार में छोटा सा मेहमान आया है। गरिमा को बढ़ाने के लिए परिवार की शान आया है। आज मैं फिर से मौसी बन गई। मेरे घर लड्डू गोपाल आए हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version