मुंबई। दुनियाभर में मशहूर और सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने 77वें एनुअल कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जमकर जलवा बिखेरा। कान्स 2024 से उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ऐश्वर्या राय ने जैसे ही रेड कार्पेट पर धांसू एंट्री मारी, तो उनके लुक पर हर किसी की निगाहें थम गईं। एक हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कार्पेट पर फुल कॉन्फिडेंट नजर आईं और एक झटके में पूरी महफिल लूट ली।

कान्स फिल्म्स फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने मोनोक्रोमैटिक लुक चुना। उन्होंने ब्लैक मोनोक्रोमैटिक ड्रेस को व्हाइट श्रग के साथ पेयर किया। उनकी ड्रेस पर गोल्डन एम्बेलिशमेंट्स नजर आ रहे हैं। ड्रेस में पीछे की तरफ एक लंबी ट्रेल है. ऐश्वर्या राय बच्चन ने मेकअप मिनिमल रखा और बहुत कम एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। गोल्डन कलर के बड़े लूप्स उनके लुक पर पर चार चांद लगा रहे हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए बुधवार को रवाना हुई थीं। मुंबई एयरपोर्ट वह बेटी आराध्या बच्चन के साथ स्पॉट हुई थीं. एक हाथ में फ्रैक्चर होने की वजह से बेटी आराध्या उन्हें सपोर्ट करती नजर आई थीं. ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। पहली बार वह खूबसूरत साड़ी पहने हुए नजर आई थीं और उन्होंने इवेंट में पूरी लाइमलाइट बटोर ली थी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version