रामगढ़ । गर्मियों में होने वाली छुट्टी को खुशनुमा बनाने के लिए भारतीय रेल भी कई तरह की योजना तैयार करता है। इस बार के समर स्पेशल ट्रेन में रामगढ़ के यात्रियों की भी बल्ले बल्ले होगी। रांची से नई दिल्ली तक जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन बरकाकाना से होकर गुजरेगी। जिले के यात्री उस समर स्पेशल ट्रेन से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। यात्री सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु राँची- नई दिल्ली के मध्य एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। गाड़ी संख्या 02877/ 02878 राँची- नई दिल्ली – राँची समर स्पेशल मुरी- बरकाकाना- टोरी- लातेहार- डाल्टनगंज- गढ़वा रोड- जपला- सासाराम- डीडीयू- प्रयागराज- कानपुर के रास्ते से होकर गुजरेगी।

गाड़ी संख्या 02877 रांची- नई दिल्ली समर स्पेशल दिनांक 10 मई से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को रांची से 23.55 बजे खुलकर शनिवार को 02.40 बजे बरकाकाना पहुंचेगी और यहाँ से 02.45 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 03.53 बजे टोरी पहुंचेगी और यहाँ से 03.55 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 04.20 बजे लातेहार पहुंचेगी और यहाँ से 04.22 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 05.13 बजे डाल्टनगंज पहुंचेगी और यहाँ से 05.15 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 06.00 बजे गढ़वा रोड पहुंचेगी और यहाँ से 06.05 बजे आगे के प्रस्थान करेगी एवं शनिवार को ही 22.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी क

गाड़ी संख्या 02878 नई दिल्ली झ्र रांची समर स्पेशल दिनांक 11.05.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को नई दिल्ली से 23.45 बजे खुलकर रविवार को 17.08 बजे गढ़वा रोड पहुंचेगी और यहाँ से 17.10 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 17.40 बजे डाल्टनगंज पहुंचेगी और यहाँ से 17.42 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 18.40 बजे लातेहार पहुंचेगी और यहाँ से 18.42 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 19.10 बजे टोरी पहुंचेगी और यहाँ से 19.12 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 21.25 बजे बरकाकाना पहुंचेगी और यहां से 21.30 बजे आगे के प्रस्थान करेगी एवं सोमवार को 00.15 बजे रांची पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 18 कोच होंगे। इसकी जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने दी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version