गुमला। जनता की शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु पुलिस विभाग ने नगर भवन गुमला में बुधवार को चौथा जन शिकायत समाधान शिविर लगाया। जन शिकायत शिविर में में आईजी मानवाधिकार पटेल मयूर कन्हैया लाल, पद्मश्री छुटनी देवी, समाजसेवी चिंता उरांव शामिल हुई।

एसपी शंभू कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र प्रदान कर किया। शिविर में भारी संख्या में आम लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे व अधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखा। आईजी ने कहा कि अभी तक के इस कार्यक्रम में 400 आवेदन आये हैं। जिसमे से करीब 80% मामलों का निपटारा कर लिया गया है बाकि मामलों पर भी कारवाई की जा रही है।

पद्मश्री छुटनी देवी व समाजसेवी चिंतामनी उरांव ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों डायन प्रथा, नशापान, नशीले पदार्थों का सेवन व बिक्री के संबंध में जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम में गुमशुदा बच्चों, महिला सुरक्षा, पीड़ितों को मुआवजा, आॅन लाइन एफआईआर, साईबर फ्रॉड, एससी-एसटी अत्याचार निवारण, संपति मूल्क अपराध, सड़क सुरक्षा, साईबर ठगी आदि के विषय में विशेष रूप से जानकारी दी गई। आज आयोजित कार्यक्रम में कुल 48 मामले आये। जिनके समाधान हेतु थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया। वहीं जिले के बसिया, घाघरा, चैनपुर, रायडीह, डुमरी में भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थानों में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्या रखी और समाधान की अपील की। कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारी, डालसा सचिव सहित थाना प्रभारी व अन्य उपस्थित थे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version