सिवान । सीवान व सारण के दर्जन भर गांवों में शराब पीने के बाद महिला समेत 27 लोगों की मौत हो गई। 49 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें आंखों की रोशनी जाने के बाद सीवान सदर अस्पताल से 5 लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया। । घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के कौड़ियां पंचायत वैश्य टोली और आसपास के गांवों की है। स्थानीय लोगों की माने तो एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जहरीले शराब पीने से मौत हुई है। धीरे-धीरे मौत का आंकड़ा बढ़ता जाएगा। महाराजगंज के एसडीएम अनिल कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया शराब पीने से मौत लग रहा है।

इन लोगों की शराब पीने से हुई मौत

मृतकों में कौड़िया वैश्य टोला के अरविंद सिंह 40 वर्ष, रामेंद्र सिंह 30 वर्ष, माघर पोखरा के संतोष महतो 35 वर्ष, मुन्ना कुमार 32 वर्ष, कौड़िया वैश्य टोला के रविंद्र सिंह शामिल हैं। इसके अलावा के अलावा विलासपुर और सरसैया में भी कुछ लोगों के मरने की बातें कही जा रही है। लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version