
तेल अवीव । फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास ने अपने गाजा सैन्य प्रमुख मोहम्मद सिनवार की मौत की पुष्टि कर दी है। यह पुष्टि इजरायल के मई में हवाई हमलों में सिनवार के मारे जाने के दावे के कुछ महीने बाद की गई है। हमास ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मोहम्मद सिनवार की तस्वीरें जारी कीं और उन्हें शहीद बताया। हालांकि, उनकी मौत के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी। माना जा रहा है कि मोहम्मद सिनवार की मौत के बाद इज अल-दीन हद्दाद हमास की मिलिट्री विंग का नेतृत्व कर सकता है। हद्दाद वर्तमान में उत्तरी गाजा अभियानों की अगुवाई कर रहा है।



मोहम्मद सिनवार गाजा में पूर्व हमास चीफ और इजरायल के मोस्ट वांटेड याह्या सिनवार का छोटा भाई था। वह 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हुए बर्बर हमलों के मास्टरमाइंड में से एक था। याह्या सिनवार साल 2024 में गाजा में एक इजरायली अभियान में मारा गया था। उसकी मौत के बाद मोहम्मद सिनवार हमास नेृतृत्व में शीर्ष पर पहुंच गया था। गाजा के सैन्य प्रमुख के साथ ही मोहम्मद सिनवार ने जुलाई 2024 से इज्ज अल-दीन अल-कासम ब्रिगेड के कमांडर के रूप में भी काम किया।
इसी साल मई में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की कि सिनवार एक हवाई हमले में मारा गया है। इजरायली हमलों में मारे गए हमास नेताओं के बारे में संसद में बताते हुए नेतन्याहू ने कहा, ‘हमने मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमने मोहम्मद दीफ, हसन नसरल्लाह, याह्या सिनवार जैसे हजारों आतंकवादियों का सफाया कर दिया।’