नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस पर जाति विवाद बढ़ाने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जाति पूछने में क्या गलत है जब वह स्वयं ही सरकारी अधिकारियों, न्यायाधीशों और यहां तक कि पत्रकारों सहित अन्य लोगों की जातियों के बारे में पूछते रहते हैं।
हालांकि, सत्तारूढ़ दल ने स्पष्ट किया कि अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान राहुल की जाति के बारे में नहीं पूछा था। पार्टी ने आश्चर्य जताया कि जब अन्य सदस्यों में से किसी ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी पर कोई आपत्ति नहीं उठाई तो विपक्ष के नेता ने आपत्ति क्यों जताई और इसे अपना अपमान क्यों बताया।
संबित पात्रा ने कहा कि जब से 18वीं लोकसभा शुरू हुई है। जब से सत्र शुरू हुआ है, मैं एक ही चीज देख रहा हूं। 99 की संख्या और अहंकार का खेल।
राहुल गांधी का व्यवहार और उनके व्यवहार के कारण उनकी पार्टी के सांसदों का व्यवहार अक्षम्य है।
ये कई बार दिल को चुभता है और हमारे सिर को भी झुकाने के लिए बाध्य कर देता है कि हम उस सदन में बैठे हैं, जो लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है। लेकिन उस मंदिर में इस तरह का अहंकार, बातें और राहुल गांधी का व्यवहार, ये चुभता है।