रामगढ़ । नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 फुलसराय में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण में गड़बड़ी की आशंका जताई गई है। इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने डीसी चंदन कुमार से हस्तक्षेप कर जांच करने की मांग की है।
स्थानीय ग्रामीण ने समाजसेवी राजू कुमार बेदिया के नेतृत्व में निर्माण स्थल का जायजा लिया, तो पता चला कि वहां खराब ईटों से भवन का निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा सबसे खराब ईंटों से उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनाया जा रहा है। साथ ही उसमें प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा।