नई दिल्ली । जम्मू और कश्मीर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर अपडेट सामने आए हैं। भारतीय रेलवे जल्द ही जम्मू और कश्मीर के बीच अपनी पहली ट्रेन सेवा शुरू करेगा। रेलवे ने बताया कि 111 किमी लंबे कटरा-बनिहाल सेक्शन का अंतिम मुआयना कर लिया गया है। इस खंड पर ही कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी। बता दें कि जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस इस महीने के अंत में कटरा (जम्मू में) से घाटी के बीच चल सकती है। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा का एक अलग ही अनुभव मिलेगा। यह ट्रेन कुल 97 किलोमीटर लंबी कई सुरंगों से गुजरेगी। साथ ही 7 किलोमीटर लंबे 4 मुख्य पुलों को भी कवर करेगी। दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज भी इसी रास्ते पर पड़ता है।
इस समय जम्मू रेलवे स्टेशन पर 8 प्लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे हैं। कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली इस वंदे भारत ट्रेन में अभी 8 कोच होंगे। इस ट्रेन के शुरू होने से जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी कम हो जाएगी। इस ट्रेन के जरिए जम्मू से श्रीनगर करीब 3 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में रेलवे को कई कठिन चुनौतियों से गुजरना पड़ा। सबसे कठिन चुनौती चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे आर्च ब्रिज को सहारा देने में आई थी। इसे तैयार करने में 30 हजार टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है। दूसरी मुख्य चुनौती अंजी नदी पर भारत का पहला केबल स्टे ब्रिज बनाना था। इस खंड पर दो अन्य पुल रियासी ब्रिज और बक्कल ब्रिज हैं।
ट्रेन में होंगी कई खूबियां : रेलवे ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में कई खूबियां देखने को मिलेंगी। इसे विशेष रूप से एंटी-फ्रीजिंग फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है। साथ ही यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देने के लिए रेलवे ने इस प्रोजेक्ट में एंटी-वाइब्रेशन भूकंपीय उपकरणों का इस्तेमाल किया है।