
रांची। BIT मेसरा में पढ़ाई कर रही एमबीए की एक छात्रा के साथ बुधवार शाम कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ की। छात्रा भागलपुर की रहने वाली है और बीआइटी के छात्रावास (हास्टल) में रहकर पढ़ाई कर रही है। वह शाम में हास्टल से बाहर टहलने निकली थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपितों ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। वह घायल हो गई है। घटना के तुरंत बाद छात्रा को इलाज के लिए बीआइटी मेसरा के नर्सिंग सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।



घटना से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने रात में परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि बीआइटी परिसर के आसपास की बस्ती में रहने वाले कुछ असामाजिक तत्व अक्सर छात्राओं को परेशान करते हैं। इस पर रोक लगाना जरूरी है कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाना चाहिए। परिसर के आसपास बाहरी लोगों की आवाजाही पर नियंत्रण लगाया जाए। दोषियों की जल्द गिरफ्तारी हो। यह घटना न केवल छात्रा की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि बीआइटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चिंता बढ़ा रही है।
छात्रों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई हो, लेकिन इस बार मामला गंभीर है। क्योंकि छात्रा पर शारीरिक हमला भी किया गया है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।