प्रयागराज। यूपी के एक और कुख्यात सपा सांसद की बढ़ सकती है मुश्किल। गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के भाग्य का फैसला आज हो सकता है। इलाहाबाद हाई कोर्ट में गैंगस्टर एक्ट के तहत सुनाई गई सजा से संबंधित याचिका पर सुनवाई होगी।
अगर हाई कोर्ट याचिका को स्वीकार करते हुए सकारात्मक फैसला देता है तो ही अफजाल अंसारी लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी उम्मीदवारी पुख्ता कर पाएंगे। गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के मामले में सजा सुनाई थी।
गाजीपुर स्पेशल कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल और अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा का ऐलान किया गया था। इसके बाद उनकी सांसद भी चली गई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अफजाल अंसारी के खिलाफ सुनाई गई सजा पर रोक लगाई। उनकी सांसदी फिर से बहाल हो गई। हालांकि, अफजाल अंसारी के खिलाफ हाई कोर्ट में चल रहे मामले में आने वाले फैसले पर काफी कुछ टिका हुआ है।