छत्तीसगढ़ : आइटीबीपी की 40 वीं वाहिनी बुढ़ानभाट कैंप की ओर से हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर घर तिरंगा के नाम अभियान के तहत सेनानी अनंत नारायण दत्ता के मार्गदर्शन में गांव बीरूटोला एरिया में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सहायक सेनानी केशब चन्द्र महतो के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बीरूटोला की सरपंच हेमलता जधले, उप सरपंच मरतु राम, प्रधान शिक्षक अखिलेश वैष्णव, आंगनबाड़ी प्रमुख विल्दो बाई, प्राथमिक स्कूल के अध्यापक विरेन्द्र कुमार तथा अन्य अध्यापक और स्कूली छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान एक समागम का आयोजन कर ग्रामीण सहित छात्र-छात्राओं को तिरंगे के महत्व और इसकी उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी गई।
आइटीबीपी के सहायक सेनानी केशव चन्द्र महतो ने कहा कि हमारा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मानाने को जा रहा है। इस उपलक्ष में प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान जवानों एवं स्कूली छात्र – छात्राओं के द्वारा ग्रामीणों के बीच झण्डा वितरित किया गया और इसकी सुरक्षा और संवर्धन का संकल्प लिया। कार्यक्रम में आईटीबीपी. अधिकारी ऑगस्टीन बा, निरीक्षक जोहान मिखाईल गुड़िया, सुरेश मल्लिक, सब इंस्पेक्टर जेवियर तिर्की, भरत प्रसाद, और कैंप में उपस्थित छत्तीसगढ़ पुलिस, आईटीबीपी के जवान, मध्यामिक स्कूल तथा आंगनबाड़ी बीरूटोला के शिक्षक भी इन कार्यक्रमों में शामिल रहे।