
गुमला। पुलिस ने बसिया से सिसई तक रोड बना रहे छतीसगढ़ के विनोद जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक धर्मेंद्र जैन से 40 लाख लेवी मांगने, पुल निर्माण कार्य में लगे वाहनों में तोड़फोड व कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में 21 वर्षीय शंकर प्रधान, 20 वर्षीय आजाद साहु व 21 वर्षीय गणेश हजाम के नाम शामिल है। सभी बसिया थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देस कट्टा, छह जिंदा गोली, अभियुक्तों का मोबाईल व घटना में प्रयुक्त बाइक पुलिस ने बरामद किया है।



शुक्रवार को एसपी शंभू कुमार सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ बसिया के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। गठित टीम अनुसंधान व छापामारी के क्रम में शंकर प्रधान की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा, गोली व उसके घर से उसके सहयोगी गणेश हजाम के पास से पांच जिंदा गोली बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने शंकर प्रधान के घर से ही आजाद साहु को गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की और बताया कि घटना को अंजाम देने में सतीश, संतोष गोप, संजय व एक अन्य व्यक्ति का नाम बताया। जिसे भाटु के नाम से जाना जाता है। वहीं पुलिस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है। एसपी ने कहा कि ब्लैक टाईगर नाम का गिरोह बनाकर इन अपराधियों के द्वारा कांड को अंजाम दिया गया था। एसपी ने कहा कि सड़क व पुल निर्माण के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी को सुरक्षा प्रदान की गयी है। कंपनी काम तेजी से करके हर संभव सुरक्षा प्रदान की जाएगी। छापामारी अभियान में थाना प्रभारी बसिया सुनिल रविदास, थाना प्रभारी पालकोट मो. जहांगीर, थाना प्रभारी कामडारा शशि प्रकाश, पुनि जितेंद्र कुमार राम आदि शामिल थे।