नई दिल्ली। इस सप्ताह 5 कंपनियां अपने आईपीओ के जरिए प्राइमरी मार्केट में दस्तक देने जा रही हैं। इनमें 4 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं, जबकि 1 कंपनी एसएमई सेगमेंट की है। मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनियों में स्विगी, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स और सैगिलिटी इंडिया के नाम शामिल हैं। इसके अलावा इसी सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर की लिस्टिंग भी बीएसई और एनएसई पर होने वाली है।
इस सप्ताह सबसे पहले सैगिलिटी इंडिया का 2,106.60 करोड़ रुपये का आईपीओ 5 से 7 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। आईपीओ के तहत इसका प्राइस बैंड 28 से 30 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 500 शेयर का है। सैगिलिटी इंडिया के शेयर 12 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
इसी तरह एसीएमई सोलर होल्डिंग्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 नवंबर को ओपन होगा और 8 नवंबर को इसकी क्लोजिंग होगी। एसीएमई सोलर होल्डिंग्स अपने आईपीओ के जरिए 2,900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ के तहत इसका प्राइस बैंड 275 से 289 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि इसका लॉट साइज 51 शेयर का है। कंपनी के शेयर 13 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
6 नवंबर को ही आॅनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 8 नवंबर को इसकी क्लोजिंग होगी। इस आईपीओ के जरिए स्विगी प्राइमरी मार्केट से 11,327.43 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ के तहत इसका प्राइस बैंड 371 से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 38 शेयर का है। कंपनी के शेयर 13 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
इसी तरह निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का 2,200 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 नवंबर को ओपन होने वाला है। इस आईपीओ की क्लोजिंग 11 नवंबर को होगी। अभी इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड और लॉट साइज का खुलासा नहीं किया गया है। निवा बूपा के शेयरों की 14 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग हो सकती है।
इसके अलावा सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 8 नवंबर को नीलम लिनेंस एंड गारमेंट्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 नवंबर को इसकी क्लोजिंग होगी। इस आईपीओ के जरिए कंपनी प्राइमरी मार्केट से 13 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ के तहत इसका प्राइस बैंड 20 से 24 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 6,000 शेयरों का है। आईपीओ क्लोज होने के बाद कंपनी के शेयर 18 नवंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
अगले सप्ताह ही मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर घरेलू बाजार में लिस्ट होने वाले हैं। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का 5.430 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 25 अक्टूबर को खुलने के बाद 29 अक्टूबर को बंद हुआ था। इस आईपीओ को लगभग तीन गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।