रांची। दूसरे चरण के चुनाव को लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और झारखंड इलेक्शन वॉच (जेईडब्लयू) की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट में दूसरे चरण में चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड और संपत्ति का विश्लेषण किया गया। एडीआर के अनुसार पाकुड़ में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे अकील अख्तर झारखंड के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनके पास कुल 402 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। इसके अलावा 99 लाख रुपये की चल संपत्ति भी शामिल है। पाकुड़ विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार पूर्व में जेएमएम टिकट पर चुनाव भी जीत चुके हैं। इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस की निशात आलम और एनडीए समर्थित आजसू पार्टी उम्मीदवार अजहर इस्लाम मैदान में हैं।
दूसरे स्थान पर धनवार से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे निरंजन राय हैं। इनकी कुल संपत्ति 137 करोड़ 36 लाख रुपये है। जिसमें 127.20 करोड़ की चल और 10.16 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है। जबकि धनवार सीट से ही आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के उम्मीदवार मो. दानिश की कुल संपत्ति 21.10 करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इस सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुनाव मैदान में हैं।
सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में महेशपुर सीट से झारखंड पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार इलियन हांसदा ने चुनाव आयोग को सौंपे शपथ पत्र में अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है। इसके अलावा सिल्ली के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश्वर महतो की कुल संपत्ति 100 रुपये, खिजरी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जितेंद्र उरांव की संपत्ति 2500 रुपये और झरिया से एसयूसीआईसी उम्मीदवार अनिल बाउरी की संपत्ति 10 हजार रुपये की है।
दूसरे चरण में 122 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले : झारखंड में दूसरे चरण में 528 में से 522 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। एडीआर की ओर से इसमें से 522 उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विश्लेषण किया गया। इसमें बेरमो के उम्मीदवार और कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के अलावा पांच निर्दलीय प्रत्याशियों के शपथ पत्र में स्पष्टता नहीं होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया गया। विश्लेषण के अनुसार इनमें से 122 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले है। जबकि 127 उम्मीदवार करोड़ पति है।
रिपोर्ट के अनुसार 148 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामले घोषित किए हैं, इनमें 122 के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज है। जबकि 12 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का मामला दर्ज है, जबकि एक उम्मीदवार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज है। 3 उम्मीदवारों पर हत्या और 34 के खिलाफ हत्या के प्रयास से संबंधित मामला चल रहा है।