देवघर।भोले बाबा की नगरी से एक सनसनीखेज खबर आ रही है जहां दिन दहाड़े पुराने तीन नंबर फाड़ी मुहल्ला स्थित साईं पंचानन एन्क्लेव के फ्लैट में 50 लाख की चोरी कर चोरों ने अपना दुस्साहस का परिचय दिया है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी केअनुसार व्यवसायी विमल अग्रवाल के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर लगभग 50 लाख रुपये मूल्य की नकदी और आभूषण कर दिनदहाड़े उड़ा ले गए।फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।

पीड़ित व्यवसायी विमल कुमार अग्रवाल ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

विमल अग्रवाल की पत्नी शादी में गई थी घर खाली था। विमल अग्रवाल ने बताया कि उनकी पत्नी शादी समारोह में शामिल होने कोलकाता गई हैं।प्रतिदिन की तरह वे सुबह फ्लैट में ताला लगाकर झौंसागढ़ी स्थित अपने मोटर पंप स्टोर गए थे।दोपहर में जब लौटे तो उन्होंने देखा कि फ्लैट का दरवाज़ा टूटा हुआ है और कमरों का सामान बिखरा पड़ा है।जांच करने पर पता चला कि अलमारी से नगद राशि, सोने-चांदी के जेवरात और हीरे की ज्वेलरी गायब हैं।अनुमानतः चोरी गई संपत्ति की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। जुटीनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आस-पास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है।व्यवसायी और स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version