पटना : भोजपुरी फिल्म जगत की स्टनिंग एक्ट्रेस शुभी शर्मा जल्द ही भोजपुरी फिल्म “जय वट सावित्री मैय्या” में वट सावित्री मैया का किरदार निभाती नजर आएंगी, जिसका ट्रेलर आउट कर दिया गया है।
इस फिल्म में उनका प्रेजेंस अलौकिक और अद्भुत अनुभूति देने वाला है। फिल्म की प्रस्तुति जय मोशन पिक्चर्स से हुई है।
जेएएस मोशन पिक्चर्स के बैनर से निर्मित फिल्म “जय वट सावित्री मैय्या” के निर्माता अपूर्व मेड़तिया, अंशुमन सिंह और मोनिका सिंह हैं, जबकि निर्देशक संजय श्रीवास्तव और कार्यकारी निर्माता सुभाष चव्हाण हैं।
फिल्म “जय वट सावित्री मैय्या” को लेकर शुभी शर्मा बेहद एक्साइटेड नजर आई और उन्होंने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को टेलिविजन प्रीमियर के माध्यम से भी देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा की फिल्म में बताया गया है कि आखिर क्यों वट सावित्री की पूजा सुहागन महिलाओं को करनी चाहिए। इस फिल्म की कहानी बेहद संजीदा और आकर्षक है। मैं उम्मीद करती हूं कि यह फिल्म जो भी देखेगा वह अपने परिवार वालों को भी इस फिल्म को दिखाएगा।
इस फिल्म में मेरा किरदार शानदार है। फिल्म के गीत संवाद संगीत भक्ति में और मन को शांति देने वाला है। फिल्म का निर्माण जी भव्यता से हुआ है इस भव्यता से यह रिलीज भी होगी और मैं आप सबों से अपील करुंगी कि आप सभी इस फिल्म को अपने परिजनों के साथ जरूर देखें।
आपको बता दें कि फ़िल्म “जय वट सावित्री मैय्या” में प्रीति शुक्ला, शुभी शर्मा, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, रक्षा गुप्ता, अंशुमन सिंह राजपूत, प्रकाश जैश, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, अनूप अरोरा, देवेन्द्र पाठक, सोनिया मिश्रा, अनीता रावत, स्वास्तिका मिश्रा और अन्य मुख्य भूमिका में हैं। म्यूज़िक ऑन Enterr10 रंगीला है।
निर्माता अपूर्व मेड़तिया, अंशुमन सिंह और मोनिका सिंह और निर्देशक संजय श्रीवास्तव, कार्यकारी निर्माता सुभाष चव्हाण है। संगीतकार साजन मिश्रा और गीतकार प्यारेलाल “कवि”, सुरेंद्र मिश्रा और शेखर मधुर हैं।
लेखक सुरेंद्र मिश्रा एवं विवेक मिश्रा हैं। छायांकन माही शेलार और संकलन: गुर्जंट सिंह का है। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। नृत्य प्रवीण शेलार हैं।