
पटना । बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को जेपी गंगा पथ के दीदारगंज प्वाइंट का स्थल निरीक्षण कर यह स्पष्ट किया कि पुल में किसी तरह की दरार नहीं है और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चिंता की आवश्यकता नहीं है।




श्री नवीन ने बुधवार को कहा कि यह पूरी संरचना पूरी तरह से सुरक्षित है और जिस गैप की मीडिया में चर्चा हो रही थी, वह महज एक तकनीकी जोड़ है न कि कोई संरचनात्मक दोष। उन्होंने अधिकारियों से मौके पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर संवाददाताओं को बताया कि कथित ‘दरार’ दरअसल एक सामान्य एक्सपेंशन जोड़ है, जो पुल के अबटमेंट और एप्रोच स्लैब के बीच निर्माण की तकनीकी आवश्यकता के तहत दिया जाता है।