नयी दिल्ली: सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ और सोसाइटी जनरल सहित छह फर्मों ने शुक्रवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 458 करोड़ रुपये में नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया में हिस्सेदारी हासिल की।
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, डिस्कवरी ग्लोबल ऑपर्च्युनिटी मॉरीशस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, इन्वेस्को एमएफ, सोसाइटी जनरल और यूनियन एमएफ ने नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया के कुल 20,54,795 शेयर यानी 3.64 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।