नयी दिल्ली, एजेंसियां : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने शुक्रवार को कहा कि देश में ‘‘अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति’’ पैदा हो गई है और भाजपा विपक्षी दलों को खत्म करने की कोशिश कर रही है।
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार की रात गिरफ्तार कर लिया था।