रांची : पुरी में संपन्न हुए लायंस क्लब अधिवेशन में शुभ्रा मजूमदार को बड़ी जीत मिली। अधिवेशन में उन्होंने भारी अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनील केडिया को परास्त किया।
इस बीच 1 जुलाई से लायन सीमा वाजपेयी 322 ए की गवर्नर नियुक्त होंगी। अधिवेशन के मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक लायन जेपी सिंह ने 322 ए के कार्यकलापों की सराहना करते हुए जिलापाल कमल जैन को बधाई दी।
कार्यक्रम में मुंबई के लायन पंकज मेहता ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में बैनर प्रेजेंटेशन में मार्च पास्ट भी हुआ जिसमें ग्रुप डी में प्रथम लायंस क्लब ऑफ रांची, द्वितीय लायंस ईस्ट, तृतीय लायंस ऑफ रांची ग्रेटर रहा।
वह वर्तमान गवर्नर कमल जैन का स्थान लेंगी। पुरी में हुए अधिवेशन में जिला 322 ए से लगभग हजार की संख्या में लायन सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न क्लबों ने हिस्सा लिया।
अधिवेशन में पूर्व जिलापाल एसपी वर्मा, सुदीप्तो मुखर्जी, डॉ प्रकाश सिंह, विनोद कुमार गड्डयान, राजीव रंजन, विवेक चौधरी, लायन सुबोध चौधरी, गवर्नर राहुल वर्मा, माधव लखोटिया तथा जिला के कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार, डॉ हरमिंदर बीर सिंह, राजेश गुप्ता, राजीव लोचन, आरपी सरिया, राम नारायण सिंह, कंचन सिंह, सिद्धार्थ मजूमदार, संजय कुमार, सुषमा त्रिवेदी, नलिनी मुखर्जी आदि मौजूद रहे।