पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के बिक्रम में चुनावी सभा को संबोधित किया। संबोधन के दौरान मोदी के समर्थकों में जोश दिखा। लोगों ने जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे लगाए। लोगों का उत्साह देखकर पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा लग रहा कि आप लोग मनेर के लड्डू खाकर आए हैं। 4 जून के लिए मनेर के लड्डू तैयार रखिए। चुनाव के नतीजों का एग्जिट पोल चालू हो गया है।
उन्होंने कहा कि इंडी वाले गालियां दें मतलब साफ है कि एनडीए की सफलता का एग्जिट पोल आ गया है। 4 जून को नया रिकॉर्ड बनेगा। मोदी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम पूरा देश देख रहा है।
सिर्फ एक घर में रोशनी करती है लालटेन : मोदी ने कहा कि इंडी वालों का एक ही सूत्र है, अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता। बिहार में लालटेनिया लेकर घूम रहे हैं। ये लालटेन सिर्फ एक ही घर में रोशनी करती है। चारों तरफ अंधेरा हो जाए तो हो जाए।
नीतीश के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार तरक्की के पथ पर आगे बढ़ा है। मोदी ने भीड़ में खड़े बच्चों की तरफ देखा और उनसे मंच से ही की बात। बीच में मोदी ने भाषण रोक कर खड़े बच्चों को किया संबोधित, उनसे की बातचीत। बच्चों ने बनाई पेंटिंग, एसपीजी को मोदी ने मंच से दिया निर्देश- बच्चों ने बड़े प्यार से बनाया है सब कलेक्ट कर लीजिए। बच्चों का इतना प्यार देखकर कभी-कभी सोचता हूं कि यह कर्ज में कैसे उतारूंगा। मैं सब का आभारी हूं।
उन्होंने कहा कि सोलर पैनल लगाने वालों को 75,000 रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए आप जाकर अभी रजिस्ट्री करा सकते हो। हमने पीएम सूर्य योजना शुरू की है, सोलर पैनल आपके घर की छत पर लगेंगे। सोलर पैनल से जो बिजली बनेगी वह आपके काम आएगी। जो बिजली बचेगी वह सरकार खरीदेंगे- पीएम मोदी
मोदी ने कहा कि कोई झुग्गी झोपड़ी, मिट्टी के घर में कच्चे घर में रहता है तो उसका नाम मुझे लिखकर, पता लिखकर मुझे भेज दीजिए। उसको बिना संकोच कह देना कि 4 जून के बाद जब मोदी की सरकार तीसरी बार बनेगी तो तुम्हारे लिए घर भी बनेगा। उसको बता देना। ये मोदी की गारंटी है।
मोदी ने हर जरुरतमंद के लिए अनाज के गोदाम के दरवाजे खोल दिए। हर गरीब को मुफ्त राशन मिलता है, यह मोदी की गारंटी है। आने वाले 5 सालों तक राशन मिलता रहेगा। आज रात रात तक कोई मां नहीं जागती, क्योंकि उसका बच्चा भूखा नहीं सोता है।
मोदी ने कहा कि मैं बिहार की इस धरती से सामाजिक न्याय की भूमि से देश को एक गारंटी देता हूं। बिहार को गारंटी देता हूं, अति पिछड़ा और एससी एसटी परिवारों को गारंटी देता हूं। जब तक मोदी जिंदा है, मैं एससी-एसटी ओबीसी और अति पिछड़ों के आरक्षण और हक को छीनने नहीं दूंगा। यह मोदी की गारंटी है।