रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को चर्चा के बाद 4981 करोड़ का तीसरा अनुपूरक बजट पास हो गया।
अब वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव मंगलवार को पूरा बजट पेश करेंगे। अनुपूरक बजट पास होने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इस दौरान भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। मंगलवार को चंपाई सरकार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी।
यह इस सरकार का अंतिम बजट होगा। गौरतलब है कि चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट 3 मार्च 2023 को पेश किया गया था। इसमें तत्कालीन हेमंत सरकार की ओर से 59 घोषणाएं की गई थी।
जिनमें सरकार केवल 10 घोषणा ही पूरी कर पाई है। बाकी राशि बैंक में पड़ी रह गई।