मुंबई । शुक्रवार देर रात दिल्ली में अमित शाह के घर महायुति के सीट बंटवारे पर चर्चा हुई। इसमें नया फार्मूला तय हो गया है। सूत्रों की माने तो बीजेपी राज्य में 151 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। वहीं एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 84 सीटें दी गई हैं। इसके अलावा अजित पवार की एनसीपी को 53 सीटें मिली हैं। गठबंधन का औपचारिक ऐलान आज होने की संभावना है।
माना जा रहा है कि आज महायुति में सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान होते ही बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर सकती है। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए अब सिर्फ चार दिन बचे हैं। इसलिए इन चार दिनों के भीतर महायुति अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की सूची घोषित कर देगी। फिलहाल महायुति के सीट बंटवारे के नए फॉर्मूजे के मुताबिक बीजेपी 151 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, शिंदे की शिवसेना 84 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अजित पवार की एनसीपी को 53 सीटें मिलने की बात कही गई है। इसके अलावा चर्चा यह है कि एंटी इम्कबेंसी से निपटने के लिए तीनों दल सीटों की अदला-बदली भी करेंगे।
30 फीसदी विधायकों का कटेगा टिकट : संभावना है कि बीजेपी की पहली सूची में 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा। इस सूची में संभावित उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। साथ ही 30 फीसदी उम्मीदवारों को बदले जाने की संभावना है। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि किसका पत्ता कटेगा और किसे मौका मिलेगा।