पटना ।चुनाव आयोग ने बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को ‘स्कूल बैग’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। पार्टी के राज्य के मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने यह जानकारी साझा की है। सभी चार सीटों पर उपचुनाव लड़ रही जन सुराज पार्टी ने रामगढ़ सीट से सुशील सिंह कुशवाहा, तरारी से किरण देवी, बेलागंज से मोहम्मद अमजद और इमामगंज (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र से जितेंद्र पासवान को मैदान में उतारा है।
संजय कुमार ठाकुर ने चारों विधानसभा क्षेत्र की जनता से स्कूल बैग चुनाव चिन्ह पर वोट देकर जन सुराज पार्टी का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने कहा, “यह चुनाव चिन्ह पार्टी को मतदाताओं के बीच अपनी पैठ जमाने में मदद करेगा, क्योंकि यह आकांक्षाओं और प्रगति का प्रतीक है, ठीक उसी तरह जैसे एक स्कूल बैग का शिक्षा और विकास से संबंध होता है।”
जन सुराज पार्टी को स्कूल बैग चुनाव चिन्ह मिलने पर पार्टी के नेता इसे सकारात्मक कदम के तौर पर देखते हैं। प्रशांत किशोर बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली के महत्व पर जोर देते रहे हैं और शिक्षा व्यवस्था में बड़े पैमाने पर बदलाव की वकालत करते रहे हैं। जिसमें राज्य की शराबबंदी नीतियों से प्राप्त धन का उपयोग भी शामिल है।
उनका हालिया अभियान परिवारों को अपने बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित रहा है। बिहार में चार निर्वाचन क्षेत्रों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होना है, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। विधायक सुदामा प्रसाद (तरारी), सुधाकर सिंह (रामगढ़), सुरेंद्र यादव (बेलागंज) और जीतन राम मांझी (इमामगंज) के इस्तीफे के बाद बिहार में उपचुनाव हो रहा है। सभी विधायक लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करके सांसद बने हैं।