जमशेदपुर ।बागबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्वाला पट्टी में रहने वाले रोहित सिंह उर्फ छोटू की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी बाबू बंगाली को गिरफ्तार कर लिया है। बाबू बमार्माइंस के कैरेज कॉलोनी का निवासी है और उसे बागबेड़ा के बडौदा घाट से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने चार अन्य आरोपितों राजू हिस्सा, नीतीश राय, मनीष अग्रवाल और रौशन गुप्ता को भी हथियारों के साथ पकड़ा है, जो सभी आदित्यपुर के निवासी हैं।
एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार को बताया कि 13-14 अक्टूबर की रात रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद कुंदन सिंह और मनीष उर्फ रायडर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपितों की तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि बाबू बडौदा घाट के पास छिपा हुआ है। सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और छापेमारी की गई, जिसमें बाबू सहित चार अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से दो देशी पिस्टल, 9 जिंदा गोलियां, 3 मैगजीन, घटना में प्रयुक्त बाइक और तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
घटना में शामिल कुंदन ने कुछ दिन पहले कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है जबकि मनीष अभी फरार है। जांच में पता चला कि कुंदन और बाबू रिश्ते में जीजा-साला हैं। बाबू ने कुंदन की बहन से शादी की थी। रोहित का कुंदन की बहन के साथ अवैध संबंध था, जिसे लेकर कुंदन ने उसे कई बार चेतावनी दी थी। जब रोहित ने उसकी चेतावनी को नजरअंदाज किया, तो कुंदन, बाबू और मनीष रायडर ने रोहित की हत्या की साजिश रची। 13-14 अक्टूबर की रात तीनों रोहित के घर पहुंचे और गोली मारकर भाग गए। अन्य गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।