
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर सीजफायर होते ही शेयर बाजार में बड़ा धमाका । बीएसई सेंसेक्स 1,300 अंक से अधिक की तेजी के साथ खुला और कुछ ही मिनट में 2,000 अंक उछला। 2.61 की तेजी के साथ81,524. अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 566.05 अंक यानी 2.36% तेजी के साथ 24,574.05 अंक पर ट्रेड कर रहा है। सन फार्मा को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयरों में तेजी दिख रही है।



अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस तथा एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा तेजी आई है। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स में 880 अंक की गिरावट आई थी। सेक्टोरल इंडेक्सेज की बात करें तो फार्मा और हेल्थकेयर को छोड़कर सभी सेक्टरों में तेजी आई है। निफ्टी ऑटो, बैंक, एनर्जी, आईटी, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 4.72 फीसदी तक तेजी आई है।