
लंदन: ब्रिटेन में चार जुलाई को हुए आम चुनाव की अभी तक मतगणना में लेबर पार्टी ने बहुमत के लिए पर्याप्त सीटों पर जीत हासिल कर ली है।



वहीं, निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हार स्वीकार करते हुए लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर को बधाई दी है। ऋषि सुनक ने आखिरी समय तक मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि लेबर पार्टी को चुनने से अधिक टैक्स लगेंगे लेकिन ये काम नहीं आ सका और लोगों ने उनको नकार दिया।
सभी सीटों के नतीजे आने से पहले ही स्टार्मर की लेबर पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है।
सुनक ने अपनी पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए स्टार्मर को जीत की बधाई दी हैं। ऋषि सुनक ने कहा कि ब्रिटिश लोगों ने एक गंभीर फैसला सुनाया है। इन नतीजों में सीखने और विचार करने के लिए बहुत कुछ है।