
नई दिल्ली । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने की घोषणा की है लेकिन चीन को इस छूट को अलग रखा गया है। इसके बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी उछाल आया। अमेरिकी शेयर बाजार इस बात का इंतजार कर रहा था कि ट्रंप अपने टैरिफ को लेकर क्या रुख अपनाते हैं। जैसे ही ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उन्होंने ज्यादातर रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक लगा दी है, निवेशकों ने तुरंत शेयर खरीदने शुरू कर दिए। डाउ जोंस के इतिहास में पहली बार 3,000 अंक की उछाल आई। इसका असर आज एशियाई बाजार में भी दिखने को मिल रहा है। जापान का मार्केट खुलते ही 10 फीसदी उछल गया। लेकिन भारतीय निवेशकों को इसका फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि महावीर जयंती के कारण घरेलू शेयर मार्केट आज बंद है।




ट्रंप के बयान से अमेरिकी शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी आई। Dow Jones कारोबार के दौरान पहली बार 3,000 अंक से अधिक उछला। अंत में यह 2,963 अंक यानी 7.87% बढ़ गया। S&P 500 में 9.52% की वृद्धि हुई। टेक्नोलॉजी शेयरों वाला Nasdaq 12.16% उछल गया। S&P 500 के लिए यह अक्टूबर 2008 के बाद सबसे अच्छा दिन था। इसी तरह Nasdaq के लिए यह जनवरी 2001 के बाद सबसे अच्छा दिन था और इसके इतिहास का दूसरा सबसे अच्छा दिन था। Dow Jones में पिछले पांच सालों में सबसे बड़ी तेजी आई।
टेक्नोलॉजी शेयरों वाला Nasdaq 12.16% उछल गया। इस तेजी से अमेरिकी रईसों की नेटवर्थ में रेकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिली। टॉप 10 रईसों की नेटर्थ में करीब 140 अरब डॉलर की तेजी रही। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयरों में 22.69% की तेजी आई। इससे कंपनी के सीईओ और दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में 35.9 अरब डॉलर की रेकॉर्ड तेजी आई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ अब 326 अरब डॉलर पहुंच गई है। वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ में 107 अरब डॉलर की गिरावट आई है।
ऐमजॉन के शेयरों में 11.98% तेजी से कंपनी के को-फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 18.5 अरब डॉलर की तेजी आई। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 210 अरब डॉलर पहुंच चुकी है। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद फेसबुक के मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ में 25.8 अरब डॉलर की तेजी आई। इस तेजी के साथ ही उनकी नेटवर्थ 207 अरब डॉलर पहुंच चुकी है। वॉरेन बफे की नेटवर्थ में 8.12 अरब डॉलर, लैरी एलिसन की नेटवर्थ में 15.5 अरब डॉलर, बिल गेट्स की नेटवर्थ में 4.81 अरब डॉलर, लैरी पेज की नेटवर्थ में 11.0 अरब डॉलर, स्टीव बालमर की नेटवर्थ में 11.2 अरब डॉलर और सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ में 10.2 अरब डॉलर की तेजी आई।