
रांची। रामनवमी को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड में है। रांची पुलिस ने रामनवमी से पहले शुक्रवार को ड्रोन की सहयोग से कई इलाकों में घरों की छतों का निरीक्षण किया। इस दौरान रामनवमी जुलूस जिस-जिस इलाके से निकलेगा, पुलिस ने उस इलाके में निरीक्षण किया।




रांची पुलिस ने मेन रोड, हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट इलाके की ड्रोन से निगरानी कर देखा कि कहीं किसी के घरों की छतों पर ईट-पत्थर तो नहीं रखे गये हैं।
डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वह पूरे क्षेत्र में खुद घूमे और संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर वहां जवानों की तैनाती करें। एसएसपी ने चेतावनी दी है कि अगर किसी इलाके में कोई भी गड़बड़ी हुई तो वहां के थाना प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
इसके अलावा सिटी कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मियों को भी आदेश दिया गया है कि पूरे शहर में लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। किसी इलाके से कोई सूचना मिलती है तो तुरंत लोकल थाना की पुलिस बताएं।