नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को यहां ‘विकसित भारत की ओर यात्रा: केंद्रीय बजट 2024-25 पश्चात सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को जानकारी दी कि सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा किया जा रहा है। इसका उद्देश्य वृद्धि के लिए सरकार के व्यापक दृष्टिकोण तथा इस प्रयास में उद्योग की भूमिका की रूपरेखा प्रस्तुत करना है।
उद्योग, सरकार, राजनयिक समुदाय तथा शोध संस्थानों सहित अन्य क्षेत्रों से 1,000 से अधिक प्रतिभागी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कई अन्य देश और विदेशों में विभिन्न सीआईआई केंद्रों से लोग ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे।