गुमला। एसपी शंभू कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को अपराध गोष्ठी हुई। अपराध गोष्ठी में सुरक्षा, निष्पक्ष व शांति पूर्ण विधानसभा चुनाव संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
एसपी शंभू सिंह ने थाना में आने वाले जनता के साथ मधुर व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। समाधान नहीं होने पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया। बैठक में बालू, चिप्स, के अवैध उत्खन्न पर रोक लगाने वाले अवैध रूप से कार्य करने वाले माफियाओं को चिह्नित कर उनके विरूद्ध विधि समत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं मादक पदार्थों के अवैध बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का थाना प्रभारियों व पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने निर्देश दिया।
अंधविश्वास व डायन-बिसाही को लेकर चलाएं अभियान : अंधविश्वास व डायन-बिसाही को लेकर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक सप्ताह जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया था कि एक बेहतर व सुंदर समाज का निर्माण हो। सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने व लोगों को हाई स्पीड, बिना हेलमेट व शराब पिकर वाहन चलाने से रोकने हेतु जागरूक करने पर बैठक में जोर दिया गया।
वहीं मानव तस्करी व पलायन की दिशा में भी थाना प्रभारियों को साकारात्मक कदम उठाते हुए जागरूकता कार्यक्रम चलाने का एसपी ने निर्देश दिया। बैठक में नक्सल सूचना हेतु अपने-अपने क्षेत्र के एसपीओ को एक्टिव मोड में रखने व सूचना संकलन के बाद वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर कार्रवाई करने की बात कही गयी। वहीं सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में हत्या, बालात्कार, पोस्को, अपहरण व अप्राकृतिक मृत्यु मामलों में अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। एसपी ने गृहभेदन व एसटी-एससी से संबंधित कांडों की भी समीक्षा की। वहीं जेल से छूटे अपराधियों पर विशेष निगाह रखने पर बैठक में जोर दिया गया। बैठक में तीनों अनुमंडल के एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक, सभी शाखा प्रभारी उपस्थित थे।