
रांची। पीएलएफआई के नाम पर भाजपा नेता सह बिल्डर्स रमेश सिंह को धमकी दी। रमेश सिंह को अज्ञात नंबर से फोन कर संगठन को मदद नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। यह घटना सोमवार को दोपहर सवा दो बजे की है। रमेश सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्हें उनके मोबाइल नंबर पर 94746 67147 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पीएलएफआई संगठन का सदस्य बताया और कहा कि अगर व्यवसाय करना है तो संगठन को मदद करना होगा। नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो।



भाजपा नेता ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना सुखदेव नगर थाना को दे दी है और लिखित आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। रमेश कुमार ने बताया कि इससे पहले भी दिसंबर 2024 में इसी तरह का धमकी भरा फोन उन्हें मिला था, जिसमें संगठन को सहयोग करने की बात कही गई थी। उस समय भी उन्होंने थाना में इसकी एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।कॉल डिटेल्स और मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फोन करने वाले की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।