
रांची। कोडरमा पुलिस ने नशा के खिलाफ चलाया अभियान। कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में डीएसपी रतिभान सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कई दुकानों और गुमटियों पर छापेमारी की। इस दौरान सीएच स्कूल रोड पर एक गुमटीनुमा से प्लास्टिक में रखी गांजे की पुड़िया के साथ चिलम और कई तरह के नशीले पदार्थ को जब्त किया है।



डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि दुकानदार किशुन मोदी की स्कूटी से भी गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले दुकानदार किशुन मोदी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ कर रही है कि उसे गांजा कहां से मिल रहा है? इधर पुलिस की कार्रवाई से मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले दुकानदार और खुलेआम सेवन करने वालों में दहशत मच गई है।
डीएसपी रतिभान सिंह बताया कि स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास दुकानों और गुमटियों के अलावा शहर के अन्य इलाकों में प्रतिबंधित मादक पदार्थो की खरीद फरोख्द करने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को मादक पदार्थ नहीं रखने की हिदायत दी जा रही है। मादक पदार्थों का इस्तेमाल न सिर्फ इंसानी जिंदगी पर बुरा प्रभाव डालता है बल्कि इसके इस्तेमाल से एक पूरा परिवार बर्बाद हो सकता है। मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर कोडरमा पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जाएगा।