पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 903.57 करोड़ रू० की लागत की पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) के पुनर्विकास परियोजना के प्रथम चरण के अंतर्गत नवनिर्मित भवनों सहित बिहार की 214 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

इसके साथ ही 408.68 करोड़ रू० की लागत से राज्य की 211 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 16 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

पी०एम०सी०एच० के पुनर्विकास परियोजना के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य मार्च 2024 में प्रारंभ किया जा रहा है।

तृतीय चरण का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू करने का निर्देश दिया है ताकि पुनर्विकास परियोजना को तेजी से पूरा किया जा सके।

मौके पर उन्होंने कहा कि पीएमसीएच को 5462 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। अस्पताल भवन की छत पर एयर एंबुलेंस के लिए हेलीपैड का प्रावधान किया गया है।

इसे देश के सबसे बड़े अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है। राज्य सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version