
सीवान । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सिवान में जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले प्रधानमंत्री ने बिहार के सीवान की धरती से 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि सिवान की ये धरती हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक स्थली है । ये हमारे लोकतंत्र को, देश को, संविधान को ताकत देने वाली भूमि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीवान में अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा में करते हुए लोगों का अभिवादन किया । उन्होंने कहा, “रउआ लोगन के प्रणाम करा तानी ।” इसके साथ ही पीएम मोदी ने बिहार के विभिन्न नेताओं का नाम लेकर उन्हें भी नमस्कार किया । तालियों से गूंज उठी सिवान की धरती।



इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार को 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने कहा कि बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए डबल इंजन की सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सिवान से हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है ।
इन परियोजनाओं का उद्घाटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीवान की धरती से 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इनमें पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन, सीवान और सासाराम में सीवरेज नेटवर्क की स्थापना, आरा और सीवान में जलापूर्ति परियोजनाएं, और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53,666 बेघर परिवारों को पहली किस्त जारी करना शामिल है ।
इसके अलावा, पीएम मोदी ने नमामि गंगे परियोजना के तहत 5,900 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स और जलापूर्ति से संबंधित कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया. कुल मिलाकर उन्होंने सीवान से 28 परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिनका उद्देश्य बिहार के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना और नागरिक सुविधाओं में व्यापक सुधार लाना है।