नई दिल्ली। केंद्र सरकार की पीएम इंटर्नशिप योजना आज से शुरू होने जा रही है। नया केंद्रीकृत पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी की गई है, जिसके जरिए कंपनियों को आवेदन आमंत्रित किया जाएगा। इंटर्न करने के इच्छुक 12 अक्टूबर से इस पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। देश की टॉप 500 कंपनियों में अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के मौके दिए जाएंगे।
बजट 2024 में कई बड़ी घोषणाएं की गई थी उनमें से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की घोषणा भी की गई थी युवाओं के लिए एक बहुत ही खास ऐलान किया गया था प्रधानमंत्री और इंटर्नशिप योजना में आवेदन के लिए अभ्यर्थी लगातार इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार समाप्त हो चुका है पीएम इंटर्नशिप योजना का पोर्टल आज से शुरू हो चुका है आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होगी।
इस योजना के अंतर्गत देश की टॉप कंपनियां अगले 5 सालों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप पर रखकर ट्रेनिंग देंगे ट्रेनिंग के दौरान इन युवाओं को भारत सरकार हर महीने ₹5000 देगी सरकार द्वारा यह रकम ट्रेनिंग पीरियड में दी जाएगी पीएम इंटर्नशिप योजना में कौन आवेदन कर सकता है और इसका क्या फायदा मिलेगा इसकी पूरी जानकारी नीचे देख सकते हैं।
5 हजार रुपये हर महीने इंटर्नशिप भत्ता और 6 हजार रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे। रोजगार के अवसरों के लिए 12 महीनों का अनुभव मिलेगा। कंपनियां अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) फंड से प्रशिक्षण लागत और इंटर्नशिप लागत का 10% वहन करेंगी।
अप्लाई करने वाला आवेदक 10वीं पास हो।
उनकी उम्र 21 से 24 साल के बीच हो।
परिवार के कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में ना हो।
कोई भी सदस्य इनकम टैक्स ना फाइल करता हो।
परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा ना हो।
इंटर्नशिप के दौरान किसी भी तरह के कोर्स को करने की मनाही होगी।
IIT, IIM और फुल टाइम नौकरी करने वाले यह इंटर्नशिप नहीं कर पाएंगे।
पीएम इंटर्नशिप योजना में शामिल होंगी 500 कंपनियां
पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 500 कंपनी शामिल होंगी इनमें इंटर्न बनने पर आपको पैसे दिए जाएंगे स्कीम में भागीदारी का फैसला खुद करना होगा यह योजना दो चरणों में चलाई जाएगी पहले चरण में 2 साल के लिए और दूसरे चरण में 3 साल के लिए इंटर्नशिप होगी। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा हर महीने ₹54000 भत्ते और ₹6000 ग्रांट दी जाएगी जबकि कंपनी सीएसआर फंड से ₹6000 मंथली अलाउंस देगी।