
सासाराम। भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहतास जिले के डेहरी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं ज्योति ने कहा कि वो इस बार काराकाट क्षेत्र की किसी विधानसभा सीट से चुनाव जरूर लड़ेंगी। उन्होंने साफ कहा कि अगर उन्हें किसी बड़ी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगी। पिछले एक साल से वो इलाके में लगातार सक्रिय हैं और विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेती रही हैं, जिससे उनके चुनावी इरादे अब स्पष्ट हो गए हैं। ज्योति सिंह ने साफ कहा कि पिछले दो महीने से किसी भी राजनीतिक दल से बातचीत नहीं हुई है। अगर किसी भी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ है और वो चुनाव में अपनी किस्मत जरूर आजमाएंगी।



ज्योति सिंह ने जोर देते हुए कहा कि चाहे किसी पार्टी से टिकट मिले या नहीं, वह काराकाट क्षेत्र की किसी एक विधानसभा सीट से चुनाव जरूर लड़ेंगी। इस बयान से यह स्पष्ट है कि उन्होंने अपने क्षेत्र और रणनीति को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।
डेहरी में एक निजी फाइनेंस कंपनी के आउटलेट की उद्घाटन के लिए ज्योति सिंह पहुंची थी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनके पिताजी की तबीयत खराब चल रही है। ऐसे में पिछले दो महीने से अपने पिता के इलाज के लिए वह दिल्ली में ही थी। जिस कारण थोड़ी सी राजनीतिक गतिविधियां कम हुई है। लेकिन इतना तय है कि वह काराकाट इलाके के किसी न किसी विधानसभा सीट से चुनाव जरूर लगेगी। चाहे वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही क्यों ना हो।
पति के साथ लोकसभा चुनाव में किया था प्रचार : भोजपुरी गायक अभिनेता पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से पिछले विधानसभा चुनाव में किस्मत अजमाया था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उसे दौरान ज्योति सिंह को अपने पति पवन सिंह के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रचार करते हुए देखा गया था।
एक साल से जनता के बीच कर रही जनसंपर्क : चुनाव समाप्ति के बाद पवन सिंह ने जहां काराकाट इलाके में सक्रिय नहीं रहे, लेकिन उनकी पत्नी पवन ज्योति सिंह लगातार पिछले एक साल से इलाके में छोटी-छोटी कार्यक्रमों में शामिल हो रही है। इतना ही नहीं, इलाके के किसी एक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की भी घोषणा कर रही है।